Wednesday, 31 January 2018

भारत में खनिज

1. भारत में खनिजों के सर्वेक्षण एवं विकास की जिम्मेदारी किस संस्था के पास है ?
-जीओलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया और भारतीय खान ब्यूरो

2. जीओलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया का मुख्यालय कहां है ?
-कोलकाता

3. भारतीय खान ब्यूरो का मुख्यालय कहां है ?
-नागपुर

4. देश का 75 प्रतिशत लोहा किन राज्यों से प्राप्त किया जाता है ?
- झारखंड और उड़ीसा

5. भारत में सर्वाधिक लौह अयस्क का उत्पादन कहां होता है ?
-उड़ीसा

6. मैगनीज उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है ?
-तीसरा

7. देश में सबसे ज्यादा मैंगनीज उत्पादन करने वाला राज्य कौन है ?
-उड़ीसा

8. कोयले के उत्पादन में भारत का स्थान विश्व में कौन-सा है ?
-तीसरा

9. सबसे उत्तम किस्म के कोयला का क्या नाम है ?
-एंथ्रेसाइट

10. भारत में कोयले के उत्पादन में प्रथम तीन राज्य क्रमश: कौन हैं ?
-झारखंड, छत्तीसगढ़, उड़ीसा ।

11. भारत में तांबा के उत्पादन में प्रथम तीन राज्य क्रमश: कौन हैं ?
-मध्यप्रदेश, राजस्थान और झारखंड ।

12. भारत में बॉक्साइट का सबसे अधिक उत्पादन किस राज्य में होता है ?
-उड़ीसा (कुल उत्पादन का 50 प्रतिशत)

13. अभ्रक के उत्पादन में विश्व में पहला स्थान किस देश का है ?
-भारत

14. देश में कुल सोने के उत्पादन का 98 प्रतिशत भाग कहां से प्राप्त होता है ?
-कर्नाटक

15. जस्ता के लिए कौन-सा खान प्रसिद्ध है ?
-जवार खान (राजस्थान)

16. भारत में यूरेनियम कहां पाया जाता है ?
-झारखंड (रांची, हजारीबाग, सिंहभूम)

17. यूरेनियम के उत्पादन में देश का पहला राज्य कौन है ?
-झारखंड

18. मैग्नेजाइट का सबसे अधिक भंडार किस राज्य में है ?
-उत्तराखंड (68 प्रतिशत भंडार)

19. विश्व का सबसे बड़ा थोरियम निर्माता देश कौन-सा है ?
-भारत {राजस्थान के पाली, भीलवाड़ा में प्रचूर मात्रा में थोरियम पाया जाता है}

20. क्रोमाइट के उत्पादन में पहला स्थान किस राज्य का है ?
-उड़ीसा (क्रोमाइट का उत्पादन झारखंड में भी होता है)

21. टंगस्टन का भंडार कहां ज्यादा है ?
-डेगाना (राजस्थान)

22. हीरे की खान देश में कहां है ?
-पन्ना (मध्यप्रदेश)

23. लिग्नाइट का सबसे अधिक भंडार किस राज्य में है ?
-तमिलनाडु

Share this

0 Comment to "भारत में खनिज"

Post a Comment