Wednesday 17 January 2018

Photo shop-7.0 (Menu bar - Select menu)

Select menu

All- इस option के माध्यम से आप पूरी file को select कर सकते है!

Deselect- इस option के माध्यम से आप select किये गये portion या layer को deselect कर सकते है!

Reselect- इस option से आप deselect किये गये portion या layer को दोबारा से select कर सकते है!

Inverse- इस option के माध्यम से आप photo के front के सामने के आकार को तेयार कर सकते है तथा lasso tool के द्वारा चुनकर कोई भी आकर काटकर उसको इधर-उधर स्थापित कर सकते है! इसको बनाया गया आकर एक शीशे की तरह होता है जिसमे आप back ground layer के लिए design तेयार कर सकते है!

Colour range- इस option पर click करके आप selected layer की colour range को change कर सकते है! इससे आप कोई भी colour चुनकर image पर effect डाल सकते है! तथा image की fuzziness को भी काम या अधिक कर सकते है! इसके साथ selection preview को भी चुन सकते है!

Feather- इस option पर click करने से आप selected layer को दूसरी layer या image में मिलाने के लिए इच्छानुसार pixels चुनकर प्रयोग कर सकते है!

Modify- इस option के माध्यम से आप selected layer के अन्दर border, smooth, Expand आदि को इच्छानुसार pixels size चुनकर प्रयोग कर सकते है!

Grow- इस option पर click करके आप selected layer के अन्दर design के रूप में photo को change कर सकते है व उसके back ground को एक frame के रूप में grow कर सकते है!

Similar- इस option के माध्यम से आप selected layer के अन्दर design के रूप में photo को select करके दूसरी layer में ले जा सकते है!

Transform selection- इस option पर click करने से आप select किये गये portion या photo को transform कर सकते है!

Save selection- इस option पर click करने से आप select किये गये portion को save कर सकते है!


Share this

0 Comment to "Photo shop-7.0 (Menu bar - Select menu)"

Post a Comment