Thursday 11 January 2018

Introduction to Computer

Introduction to Computer


कंप्यूटर शब्द अंग्रेजी के "Compute" शब्द से बना है, जिसका अर्थ है "गणना", करना, Computer का अर्थ है गणना करने वाला, इसीलिए इसे संगणक या अभिकलित्र भी कहा जाता है|


कंप्यूटर कि परिभाषा



कंप्यूटर बिजली से चलने वाला एक ऐसा यंत्र है जो बहुत तीव्र गति से गणना कर सकता है और बहुत से डाटा को स्टोर करके रख सकता है |


Full Form of Computer


C = Commonly

O = Operating

M = Machine

P = Particularly

U = Used for

T = Technical

E = Educational and

R = Research


Computer क्या है?



कंप्यूटर एक electronic device है जो की data को input के रूप में लेता है उनको process करके meaningful output के रूप में information produce करता है | Computer मे data को store, retrieve, and process करने की ability होती है | Computer की help से आप documents type कर सकते है, mail भेज सकते है, games खेल सकते है, print कर सकते है, internet पर information को browse कर सकते है, calculate कर सकते है, movie देख सकते है, गाने सुन सकते है और भी बहुत कुछ कर सकते है |

Share this

0 Comment to "Introduction to Computer"

Post a Comment