Tuesday 16 January 2018

Output Device

Output Device

(1)Monitor :- Monitor एक T.V की तरह होता है यह T.V की तरह Display और colour देता है! एक monitor को  CRT(cathode ray tube) screen, VDU(Visual Display Unit) TFT( Thin Film Transistor) भी कहा जाता है! Monitor की screen या तो monochrome होती है अथवा colour होती है monitor आपको computer के कार्यो का परिणाम दिखता है अत: monitor एक Output device होती है! इसका नाम LCD( Liquid Crystal Display) भी है!

(2)Printer :- printer कंप्यूटर के द्वारा अधिकतर प्रयोग की जाने वाली एक output device है!computer पर बनाये गये document को अंत में printer की सहायता से एक paper पर print करते है! जिस document को print कराते है उसकी copy को printout बोलते है!printer के अन्दर कई प्रकार के paper प्रयोग किये जा सकते है! Printer की speed या तो pages per minute होती है अथवा character per second होती है!printer भिन्न-भिन्न size और printing technology के अनुसार अलग-अलग होते है!printer निम्नलिखित प्रकार के होते है :- Dot Matrix Printer, Line printer, Inkjet printer, Laser printer, Deskjet printer.

(3)Speaker :- Speaker एक output device होती है यह sound के रूप में result प्रदान करती है!यह computer का  peripheral part भी है!इसे आवश्कतानुसार computer से जोड़ा जाता है!

(4)Head phone :- यह computer का एक peripheral part होता है!इसे आवश्यकतानुसार computer में जोड़ देते है!इसके अन्दर speaker व microphone लगा रहता है जिसका प्रयोग आप internet पर कर सकते है यदि आप अकेले Music का आनन्द लेना चाहते है तो Headphone के द्वारा ले सकते है!

Share this

0 Comment to "Output Device "

Post a Comment