Wednesday 17 January 2018

Start Menu Programs

जब आप computer की screen पर desktop दिखाई देती है तो Taskbar पर उपस्थित start button पर mouse की click करते है अथवा windows key को दबाते है तो आप start button के अन्दर computer के program और अन्य options की जानकारी प्राप्त कर सकते है!

Shut down/Turn off :-इस option पर click करने से आपका computer बन्द हो जाता है!

Stand by/Hibernate :- इस option पर click करने से आपके द्वारा open किये गये programs files, folders सुरक्षित रहते है और computer stand by/Hibernate हो जाता है! जब आप दोबारा computer का switch on करते है तो आपके द्वारा open किये गये programs, files folders पहली अवस्था में ही रहते है! उनको कोई नुकसान नही होता आप दोबारा से उन पर कार्य करना शुरू कर सकते है!

Restart :- इस option पर click करने से computer बन्द होकर दोबारा चल जाता है!

Log off :- इस option पर click करने से आप अपने computer को Log off कर सकते है तथा दोबारा computer में user name और password enter करके log on कर सकते है!

Run :- इस option पर click करने से आप अपने computer का कोई भी program, file, folder आदि Short cut तरीके से Run करा सकते है!

Help and Support :-इस option पर click करने से आपके सामने computer की guide book खुल जाती है जो आपको कंप्यूटर के programs और parts के बारे में Help topic की जानकारी प्रदान करती है!

Search :- इस option पर click करने से आप अपने computer की memory में कोई भी files अथवा folders को  search कर सकते है!

Control panel :- इस option पर click करने से आप computer के सभी भागो के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है!यहाँ से आप अपने computer की setting को change क्र सकते है! इस option के द्वारा आप अपने computer के mouse, key board, monitor, printer, network, date/time, sound, user account, display  आदि की setting को change कर सकते है!

Recent Document :- इस option पर click करने से आप 10-15 files व folders की तालिका दिखाई देती है जो आपके द्वारा कुछ समय पहले बनाये जाते है अथवा प्रयोग किये जाते है!

All programs :- इस option पर click करने से आपके सामने उन programs की तालिका खुल जाती है जो आपके computer में install कर रखे है! इसके अन्दर ms-word, ms-Excel, ms-power point, kundli, Typing master, photo shop, Corel draw, Tally, winamp, Foxpro, Accessories, Nero express आदि programs हो सकते है!

Accessories :- इस option पर click करने से आपको  paint, Notepad, word pad, calculator, ms-Dos prompt आदि programs की तालिका दिखाई देती है! आप किसी भी program को चुनकर प्रयोग कर सकते है!

Entertainment :- इस option के अन्दर window media player, CD player, games, Audio player आदि मनोरंजन करने वाले programs होते है जिनको चुनकर आप प्रयोग कर सकते है!

Share this

0 Comment to "Start Menu Programs"

Post a Comment