जब आप computer का Switch on करते है तो आपको Monitor की screen पर कुछ files चलती हुई दिखाई देती है! जो आपके Computer के बारे में information देती है!इन files को POST (Power On Self Test) कहा जाता है ये files कंप्यूटर को Run कराती है!कंप्यूटर कुछ समय चलने के बाद एक जगह आकर रुक जाता है जहाँ पर आपको बायीं और की तरफ कुछ program’s icons दिखाई देते है! मुख्यतः My computer, My documents, Recycle bin, Internet explorer, Network place अथवा Network neighbor hood व अन्य icons दिखाई देते है!जिस जगह पर ये सभी icons होते है उस जगह को Desktop कहा जाता है!Desktop के निचे की तरफ एक पट्टी होती है जिस पर बायीं और start button और दायी और Sound, time, Antivirus आदि options उपस्थित होते है!इस पट्टी को Taskbar के नाम से जाना जाता है!Taskbar पर Start button के बराबर में कुछ program’s icons भी उपस्थित हो सकते है! Desktop के बिच में एक तीर का निशान दिखाई देता है वह आपके Mouse का pointer होता है!जिस प्रकार आप mouse को घुमाते है उसी प्रकार mouse का pointer भी घूमता है!Desktop के सभी program mouse की double click करने से खुलते है!
Desktop के icons के बारे में आप अधिक जानकारी उनको open करके प्राप्त कर सकते है!
My computer :- इस option पर click करने से आप अपने computer के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है इस option के द्वारा आप Hard disk portion Hard disk capacity, floppy drive, CD ROM, DVD ROM, तथा control panel और programs (जो आपके कंप्यूटर में है) आदि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है!
My documents :- इस option के अन्दर वे सभी files व folder होते है जो आपने विभिन्न programs के अन्तर्गत अपने computer में save कर रखे है!आप यहाँ से save की गयी files को open करके उसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है!
Recycle bin :- इस option के अन्दर वे files और folders होते है जो आपने कहीं से delete कर रखे है! आप Restore करके अपनी files को वापस उसी स्थान पर ले जा सकते है जहाँ से उनको delete किया गया था यदि आप Empty Recycle bin पर click करते है तो आपका Recycle bin खाली हो जाता है और आपकी files अथवा folders (जो Recycle bin में थे) भी खत्म हो जाते है!
Internet explorer :- यह option internet use करने के लिए आपका browser होता है! जब आप अपने computer को internet से जोड़ लेते है तो internet explorer की सहायता से internet को प्रयोग कर सकते है!
Desktop के icons के बारे में आप अधिक जानकारी उनको open करके प्राप्त कर सकते है!
My computer :- इस option पर click करने से आप अपने computer के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है इस option के द्वारा आप Hard disk portion Hard disk capacity, floppy drive, CD ROM, DVD ROM, तथा control panel और programs (जो आपके कंप्यूटर में है) आदि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है!
My documents :- इस option के अन्दर वे सभी files व folder होते है जो आपने विभिन्न programs के अन्तर्गत अपने computer में save कर रखे है!आप यहाँ से save की गयी files को open करके उसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है!
Recycle bin :- इस option के अन्दर वे files और folders होते है जो आपने कहीं से delete कर रखे है! आप Restore करके अपनी files को वापस उसी स्थान पर ले जा सकते है जहाँ से उनको delete किया गया था यदि आप Empty Recycle bin पर click करते है तो आपका Recycle bin खाली हो जाता है और आपकी files अथवा folders (जो Recycle bin में थे) भी खत्म हो जाते है!
Internet explorer :- यह option internet use करने के लिए आपका browser होता है! जब आप अपने computer को internet से जोड़ लेते है तो internet explorer की सहायता से internet को प्रयोग कर सकते है!
Network Neighbour hood or network place :- इस option की सहायता से आप कई कंप्यूटरों को आपस में जोड़ सकते है व एक-दुसरे के साथ files का आदान-प्रदान कर सकते है!
Desktop पर इन icons के अलावा कुछ और program’s icons भी हो सकते है जैसे paint, ms-dos prompt, note pad, word pad, kundli, winamp, nero express, photo shop, corel draw, ms-word, ms-excel, ms-power point आदि आप इन options के ऊपर click करके इनके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है!
0 Comment to "Desktop’s programs"
Post a Comment