Thursday, 1 February 2018

Printf() & Scanf() in C Language

C Language में कोई भी value input या output करने के लिए function का use करते है | input and output दोनों के लिए अलग -2 function होते है|

scanf() :-

अगर आपको कोई भी value कीबोर्ड से insert करानी होती है तो input function का use होता है | इसके लिए scanf() function का use करते है
scanf की मदद से हम कोई भी value insert करा सकते है |

#include<stdio.h>
#include<conio.h>
Void main()
{
Int  a;
scanf(“%d”,&a);
printf(“Enter value is :%d”,a);
getch();
}

इस program में scanf() function का use किया है इससे  पहले हमने a नाम का variable declare किया है और इस variable में value scanf() की मदद से input कराएँगे | और यहाँ पर (&) का उपयोग यह सूचित करने के लिए होता है कि variable नाम के एड्रेस को उसमे मान स्टोर करने के लिए ज्ञात किया जाना चाहिए |अगर character value input करनी है तो %d की जगह %c का उपयोग किया जाता | और float value के लिए %f use होता है|

printf() :-

c language में  printf() function उन सभी को print करता है जो कि (“ “) के अन्दर लिखे जाते है |

उपरोक्त program में printf(“Enter value is :%d”,a); %d का मतलब integer value print करेगा | मान लो  अगर अपने scanf() function में 9 input किया है तो इसका output  display पर कुछ इस तरह से आयेगा |

Enter value is:9

printf() function की  मदद से हम इस तरह से display करा सकते है |

%d का use integer value को print कराने के लिए और character value के लिए %c ,float के लिए %f, string के लिए %s का प्रयोग करते है|

Share this

0 Comment to "Printf() & Scanf() in C Language"

Post a Comment