Tuesday 16 January 2018

Components of Computer part 4 (Computer Software)

Computer Software

Software विभिन्न program का एक set है!जिसकी सहायता से computer काम करता है!Hardware की तरह software को छु नही सकते बल्कि उसको icons के रूप में देख सकते है!यदि computer से काम करना है तो यह आवश्यक हो जाता है की computer के अन्दर software, हो Software, computer और user के बिच की ही कही है! बिना software के computer एक dead machine है!यदि Hardware कंप्यूटर का शरीर है तो software कंप्यूटर को आत्मा है!

Software दो प्रकार के होते है :-
1-System software
2-Application software

(1)-System software :- इस प्रकार के software का प्रयोग computer पर काम करने के लिये computer को Active बनाना है!system software कंप्यूटर की Windows होती है जो computer में डाली जाती है! जो computer को operate करती है!सभी operating system, system software  कहलाते है!system software निम्नलिखित होते है-Dos 6.22, Windows 95, Windows 98, Windows ME (Millenium Edition), Windows 2000, Windows XP, Windows NT, Windows Vista, Windows 7, Windows 8, Windows 10 आदि|

(2)-Application software :- वे सभी software जिनको अलग-अलग उदेश्यों की पूर्ति के लिए computer में डाला जाता है  Application software कहलाते है!ये software कंप्यूटर के अन्दर पहले से डाले गये system software के अन्दर ही डाले जा सकते है और प्रयोग किये जा सकते है!यदि computer के अन्दर system software नही है तो Application software को प्रयोग नही किया जा सकता!
Application software निम्नलिखित होते है :- Microsoft word, Microsoft excel, Microsoft power point, Microsoft Acces, Tally, Corel draw, Photoshop, Typing master आदि|

Share this

0 Comment to "Components of Computer part 4 (Computer Software)"

Post a Comment