Wednesday 17 January 2018

Paint Program

इस program के अन्दर आप विभिन्न रंगों और tools का प्रयोग करके drawing तेयार कर सकते है! इसमे आप text में लिख भी सकते है इस program की window में सबसे ऊपर की तरफ Title bar उसके निचे  Menu bar, window के बायीं ओर की तरफ Tool box, इसके निचे Selection box दिखाई देते है! बिच में खाली स्थान Drawing area होता है! Drawing area के दायी और Vertical scroll bar और Drawing area के निचे Horizontal scroll bar होती है! निचे की scroll bar के निचे  colour box और status bar बार होती है!

Title bar:- यह paint program की window के सबसे ऊपर होती है! इस पर program का नाम लिखा रहता है और Minimize, maximize, और close button होते है!

Menu bar:- यह program की title bar के निचे की तरफ होती है! इसमे file menu, Edit menu, view menu, Image menu, colours menu और Help menu होते है!

Drawing area:- paint program की window के बिच में खाली स्थान Drawing area कहलाता है इसमे आप अपनी picture, painting आदि तेयार कर सकते है!

Colour box:- यह paint program की window में Drawing area से निचे होता है! इसके अन्दर बहूत सारे colours होते है जिनको चुनकर आप प्रयोग कर सकते है!

Status bar:- यह आपके program में colour box से निचे होती है! यह paint program के अन्दर प्रयोग किये जाने वाले option अथवा commands के बारे में जानकारी प्रदान करती है!

Scroll bar- यह आपके program के अन्दर Window के दायी ओर और Drawing area से निचे की तरफ होती है! दायी और की Scroll bar को Vertical scroll bar और निचे की scroll bar Horizontal scroll bar कहते है! यह आपके document को बाये-दाये और ऊपर-निचे करने के लिए प्रयोग की जाती है!

Tool box:-
यह Drawing area के बायीं ओर की तरफ होता है! इसके अन्दर बहूत tools होते है! इनकी सहायता से आप Drawing area के अन्दर अपनी file तेयार करते है! Tool box के tools निम्नलिखित प्रकार से प्रयोग किये जा सकते है!


(A)Free from select:- इस tool की सहायता से आप current document के अन्दर इच्छित आक्रति में portion को select कर सकते है!

 (B)Select:- इस tool का प्रयोग current document के अन्दर आयताकार और वर्गाकार के size में आक्रति चुनने के लिए किया जाता है!

(C)Eraser/Colour eraser:- इस tool का प्रयोग drawing area में उपस्तिथ photo, picture, text आदि को मिटाने के लिए किया जाता है!

(D)Fill with colour:-इस tool का प्रयोग drawing area में उपस्थित document में colour भरने के लिए किया जाता है!

(E)Pick colour:- इसका प्रयोग drawing area में उपस्तिथ photo, picture, painting में colour को चुनकर दूसरी जगह भरने के लिए किया जाता है! यह रंग का चुनाव करने के लिए प्रयोग होता है!

(F)-Magnifier:-
यह tool drawing area में उपस्तिथ document के किसी भी भाग पर click करने पर उस भाग को बड़े आकार में प्रदशित करता है!


(G)Pencil:- इस tool की सहायता से आप colour box से कोई भी रंग चुनकर pencil का प्रयोग करते हुए अपने drawing area में चित्रकारी कर सकते है!

(H)Brush- इस tool की सहायता से आप drawing area में किसी भी रंग को चुनकर brush painting, picture आदि तेयार कर सकते है!

(I)Text:-
इस tool की सहायता से आप drawing area के अन्दर text area बना सकते है जिसमे आप text लिखते है! और text के अन्दर लिखे जाने वाले font, font style, font size, bold, italic, underline आदि भी इच्छानुसार चुन सकते है! 


(J)Line:- यह tool drawing area के अन्दर Line खींचते के लिए प्रयोग किया जाता है!

(K)Curve:-
इस tool की सहायता से drawing area के अन्दर चाप खिचे जा सकते है! यह तिरछी रेखा खींचने के लिए भी प्रयोग किया जाता है!


(L)Rectangle:-
यह tool, drawing area में आयत अथवा वर्ग बनाने के लिए प्रयोग किया जाता है!


(M)Polygon:- यह tool drawing area में एक बहुभुज खींचने के लिए प्रयोग किया जाता है! यह tool जिस जगह से प्रयोग करना शुरू करते है वापस उसी जगह आकर ख़त्म होता है!

(N)Ellipse:-
इस tool की सहायता से drawing area में व्रत के आकर में आक्रतिया बनाई जाती है!


(O)Rounded Rectangle:-
इस tool का प्रयोग drawing area के अन्दर कोने मुड़े हुए आयत अथवा वर्ग की आक्रति बनाने के लिए किया जाता है!


Selection box:- यह paint program के अन्दर tool box के निचे की तरफ होता है! जब आप tool box से किसी tool को चुनते है तो उसी tool से सम्बंधित option selection box में प्रदशित हो जाते है! आप इसमे से कोई भी option चुनकर प्रयोग कर सकते है!

Menu bar के option
        
1- File menu:- इस Menu के अन्दर निम्नलिखित option पाए जाते है-

New:- यह option new file बनाने के लिए प्रयोग किया जाता है!

Open:- इस option की सहायता से आप paint program में पहले से save की गयी file को open कर सकते है!

Save:- इस option की सहायता से आप current document को save कर सकते है!

Save as:- इस option की सहायता से आप पहले से save की गई file को दुसरे नाम से भी save कर सकते है

From scanner or camera:- इस option की सहायता से आप Drawing area के अन्दर Scanner और camera से भी कोई photo, picture अथवा painting को add कर सकते है!

Print preview:-
इस option की सहायता से आप current document को print करने से पूर्व उसका print preview देख सकते है!


Page setup:- इस option की सहायता से आप तेयार किये गये document को page पर print करने से पूर्व page set कर लेते है!

Print:- इस option की सहायता से आप current document को print कर सकते है!

Send:- इस option पर click करने से आप तेयार किये गये document को किसी परिचित को E-mail के माध्यम से भेज सकते है!

Set as wall paper(tiled):- इस option के माध्यम से आप तेयार की गयी file को save करके Wallpaper की तरह  desktop पर लगा सकते है! आपकी file desktop पर Tiled में दिखाई देती है!

Set as wallpaper(centred):- इस option की सहायता से आप current file को save करके wallpaper की तरह desktop के बिच में लगा सकते है!

Exit:- इस option पर click करने से paint program बन्द हो जाता है!

(2)-Edit menu:- इस Menu के अन्दर निम्नलिखित option पाए जाते है!

Undo:-इस option पर click करने से आप current file के अन्दर प्रयोग किये गये command को undo कर सकते है!

Repeat:- इस option पर click करने से आप current file के अन्दर प्रयोग किये गये undo option को वापस ला सकते है!

Cut:- इस option के द्वारा आप अपने बनाये गये document के अन्दर selected portion को cut कर सकते है!

Copy:-इस option की सहायता से आप current file के अन्दर Selected portion की दूसरी Copy तेयार कर सकते है!

Paste:- इस option के द्वारा आप cut अथवा copy किये गये portion को इच्छानुसार paste कर सकते है!

Clear selection:- इस option पर click करने से आप selected portion को clear कर सकते है!

Select all- इस option के द्वारा पूरी file select हो जाती है उसके अन्दर का data भी select हो जाता है!

Copy to:-
इस option के द्वारा आप current file को दूसरी file में ले जा सकते है!


Paste from:- इस option पर click करने से आप अपनी current file के अन्दर दूसरी file भी paste कर सकते है!

(3)-View menu:-
इस Menu के अन्दर निम्नलिखित options पाए जाते है!


Tool box:- इस option की सहायता से आप current file के अन्दर Tool box को show और Hide कर सकते है!

Colour box:- इस option पर click करने से आप colour box को show और Hide कर सकते है!

Status bar:- इस option की सहायता से आप status bar को Show और Hide कर सकते है!

Text tool bar:- इस option की सहायता से आप Text tool bar को show और hide कर सकते है! इस Tool bar की सहायता से आप Text area में लिखे गये text का font, font style, font size, bold, italic, underline आदि इच्छानुसार कर सकते है!

Zoom:- इस option की सहायता से आप current file को Normal size और Large size में देख सकते है! तथा custom option पर click करके current file को  100%, 200%, 400%, 500%, 800%, के size में भी देख सकते है! Show grid नामक option को चुनकर current file को grid line में देख सकते हो! Show thumbnail नामक option को चुनकर current file को thumbnail size में देख सकते हो!

View bitmap:- इस option पर click करने से paint program की सभी bars, tool box, colour box, आदि Hide हो जाती है और आपकी current file पूरी screen पर दिखाई देती है!

(4)-Image menu:- इस Menu के अन्दर निम्नलिखित option पाए जाते है-

Flip/Rotate:- इस option पर click करने से आप current file के अन्दर के photo, picture, painting text आदि को Horizontal और Vertical रूप में घुमा सकते हो तथा Rotate by angle option पर click करके  matter को 90, 180, 270, degree के रूप में भी घुमा सकते हो!

Stretch/Skew:- इस option पर click करने से आप current file की अन्दर photo, picture, painting, text आदि को कुछ प्रतिशत का size देकर horizontal और  vertical रूप में stretch कर सकते है! तथा कुछ degree का size देकर matter को horizontal और vertical रूप में skew कर सकते है!

Invert colours:- इस option पर click करने से आप अपनी current file के अन्दर colour भर सकते है व दोबारा click करने से भरे गये colour को हटा सकते है!

Attribute:- इस option की सहायता से आप current file के लिए उपयुक्त width और Height चुन सकते है! इसके साथ साथ आप current file के लिए colour अथवा  black and white रंग भी चुन सकते है!

Clear image:- इस option के द्वारा तेयार की गयी current file को clear कर सकते है!

Draw opaque:- इस option पर click करने से आप current file के अन्दर के रंगों के साथ अपने text को भी draw कर सकते है!

(5)- Colour menu:- इस Menu के अन्दर निम्नलिखित option पाए जाते है!

Edit colour:- इस option के द्वारा आप विभिन्न प्रकार के colours को चुनकर अपने colour box में दल सकते है!

(6)- Help menu:-इस Menu के अन्दर निम्नलिखित option पाए जाते है!

Help topic:- इस option के द्वारा आप paint program से सम्बन्धित Help topic के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है! 

About paint:- इस option की सहायता से आप paint program के version, license और physical memory के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है!

Share this

0 Comment to "Paint Program"

Post a Comment