Wednesday, 17 January 2018

Word Pad

यह program colour full text लिखने,Bio-data Application, Letter, Poem, essay तेयार करने तथा photo और graphics युक्त file तेयार करने के लिए प्रयोग किया जाता है! इस program में सबसे ऊपर की तरफ Title bar उसके निचे  menu bar होती है! Menu bar से निचे Standard tool bar, Formatting bar और Ruler bar होती है Window के बिच में text area और दायी ओर तथा निचे की तरफ Scroll bar होती है! Scroll bar से निचे Status bar होती है!

Title bar- यह आपके program की window के सबसे उपर की तरफ होती है! इसके उपर program का नाम लिखा रहता है और minimize, Maximize, और close button होते है!

Menu bar-यह Title bar से निचे की तरफ़ होती है! इसमे file menu, Edit menu, View menu, Insert menu, format menu और Help menu नामक menu होते है!

Standard tool bar- यह Tool bar मुख्यतः  Menu bar के निचे होती है जिसमे  New, open, save, print, print preview, find, cut, copy, paste, undo और date & time नामक tools होते है जिनको चुनकर आप प्रयोग कर सकते है!

Formatting bar-
यह tool bar मुख्यतः standard tool bar के निचे होती है! इसमे font, font size, font style, Bold, Italic, underline, colour Alignment option और Bullet नामक tools होते है जिनको आप चुनकर current document के अन्दर प्रयोग कर सकते है!

Ruler bar- यह Formating bar के निचे की तरफ होती है! इसको adjust करके आप current document के अन्दर इच्छानुसार paragraph तेयार कर सकते है!

Status bar-
यह Text area के निचे की तरफ होती है जो आपको word pad program के अन्दर प्रयोग किये जाने वाले commands से सम्बन्धित Help topic की जानकारी प्रदान करती है!

Text area-
Word pad program की window के बिच में एक खाली स्थान होता है जिसे text area कहा जाता है! आप Text area के अन्दर अपना document तेयार करते है!

Scroll bar-
Text area के दायी ओर और निचे की तरफ scroll bar होती है जिनका प्रयोग text area के matter को ऊपर-निचे और बाये-दाये करने के लिए किया जाता है!
       
Menu bar के option

1- File menu-
इस menu के अन्दर निम्नलिखित option पाए जाते है!

New-
इस option पर click करके आप इच्छानुसार document type चुनकर new file बनाना शुरू करते है!

Open-
इस option के द्वारा आप save की गयी file को open कर सकते है!

Save-
इस option की सहायता से आप current document को save कर सकते है!

Save as- इस option की सहायता से आप एक बार save की गयी file को दुसरे नाम से भी save कर सकते है!

Print- इस option पर click करने से आप अपने document को print करा सकते है!

Print preview-
इस option की सहायता से आप current document को print करने से पूर्व उसका print preview देख सकते है!

Page setup-
इस option के द्वारा आप current document को print करने से पूर्व उसके लिए page set कर लेते है!

Send- इस option की सहायता से आप current document को E-mail के द्वारा किसी परिचित को send कर सकते है!

Exit-
इस option पर click करने से word pad program बन्द हो जाता है!

(2)- Edit menu- इस Menu के अन्दर निम्नलिखित option पाए जाते है-

Undo- इस option पर click करने से आप current document के अन्दर प्रयोग किये गये command को undo कर सकते है!

Cut- इस option पर click करने से आप current document के अन्दर selected portion को cut कर सकते है!

Copy-
इस option के द्वारा आप current document में selected portion की copy कर सकते है!

Paste-
इस option के द्वारा आप current document के अन्दर cut अथवा copy किये गये portion को इच्छानुसार paste कर सकते है!

Paste special-इस option की सहायता से आप current document के अन्दर cut अथवा copy किये गये portion को विशेष रूप से paste कर सकते है!

Clear- इस option की सहायता से आप current document के अन्दर selected portion को clear कर सकते है!

Select all- इस option पर click करने से पूरी file select हो जाती है!

Find-
इस option पर click करने से आप current document के अन्दर कोई word या Letter को Find कर सकते है!

Find next-
इस option की सहायता से आप current document के अन्दर अनेक बार लिखे गये किसी word या Letter को बार बार Find कर सकते है!

Replace- इस option की सहायता से आप current text के अन्दर किसी word या Letter के स्थान पर अन्य word या Letter को replace कर सकते है!

(3)- View menu- इस Menu के अन्दर निम्नलिखित option पाए जाते है!

Tool bar- इस option पर click करने से आप standard tool bar को Show और Hide कर सकते है!

Format bar- इस option पर click करने से आप format bar को Show और Hide कर सकते है!

Ruler-
इस option के द्वारा आप ruler bar को Show और Hide कर सकते है!

Status bar- इस option के द्वारा आप status bar को Show और Hide कर सकते है!

Option- इस option पर click करने से आप current document के लिए No wrap, wrap to window, wrap to ruler आदि option चुन सकते है और standard tool bar format bar, ruler और status bar एक साथ active और deactive कर सकते है!

(4)-Insert menu-इस Menu के अन्दर निम्नलिखित option पाये जाते है!

Date and time- इस option पर click करने से आप current document के अन्दर Date and time को insert कर सकते है!

Object- इस option के द्वारा आप current document के अन्दर Bitmap image, photo shop, image, word document, excel document, power point document आदि object चुनकर insert कर सकते है व विभिन्न object type के अनुसार document तेयार कर सकते है!

(5)-Format menu- इस Menu के अन्दर निम्नलिखित option पाये जाते है!

Font-इस option पर click करने से आप text area में लिखे जाने वाले text font, font style, font script, font size, colour आदि को चुनकर प्रयोग कर सकते है और change भी कर सकते है!

Bullet style- इस option के द्वारा आप current text area में लिखे जाने वाले text के लिए bullet को add कर सकते है!यह प्रत्येक पंक्ति से पहले add हो जाती है!

Paragraph- इस option की सहायता से आप current text area में paragraph का size चुन सकते है! paragraph के अन्दर alignment को Left, Right और center चुन सकते है तथा paragraph के लिए Left size, Right size चुन सकते है!

Tabs- इस option की सहायता से आप current text area के लिए ruler bar पर Tab position को set कर सकते है!

(6)-Help menu-इस Menu के अन्दर निम्नलिखित option पाए जाते है!

Help topic-इस option पर click करने से आप word pad program से सम्बन्धित Help topic की जानकारी प्राप्त कर सकते है!

About word pad- इस option पर click करने से आप word pad program के version और windows की physical memory की जानकारी प्राप्त कर सकते है!

Share this

0 Comment to "Word Pad"

Post a Comment