Tuesday 16 January 2018

Components of Computer part 1

Data & Information

सभी प्रकार के स्वीकृत तथ्य, निदृष्ट सिद्धांत, व्यक्ति, वस्तु, स्थानों इत्यादि के नाम उनसे जुड़े तथ्य, विवरण व आंकड़ों को डेटा कहा जा सकता है|
इन डेटा को कंप्यूटर द्वारा प्रोसेस कर एंड यूजर के लिए उपलब्ध करवाई जाने वाली उपयोगी जानकारियों को इनफार्मेशन (सुचना) कहते है|

कंप्यूटर डाटा को इनपुट के रूप में लेता है, और निर्देशों के अनुसार उस पर प्रोसेस करता है,और अंत में परिणाम (इनफार्मेशन )आउटपुट के रूप में देता है|


कंप्यूटर के घटक (Components of Computer)

1. कंप्यूटर हार्डवेयर(Computer Hardware)
2. कंप्यूटर सॉफ्टवेयर(Computer Software)


कंप्यूटर के वे भाग जिन्हें हम देख सकते है और स्पर्श कर सकते है अर्थात यान्त्रिक, विद्धुत और इलेट्रोनिक भाग कंप्यूटर हार्डवेयर के नाम से जाने जाते है|

1. इनपुट/आउटपुट यूनिट
2. सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
3. मेमोरी यूनिट

इनपुट/आउटपुट यूनिट
Input unit :- यह विभिन्न प्रकार की device से computer की memory में डाले गये data की इकाई होती है! जिन devices से कंप्यूटर में data डाला जाता है वे सभी Input device कहलाती है! ये device अलग-अलग उददेश्यों की पूर्ति के लिए computer में input भेजती है! Keyboard, Mouse, scanner, Light pen, camera आदि सभी input device कहलाती है!
Output unit :- CPU के द्वारा एक बार process किये गये data को अथवा Main memory में उपलब्ध परिणामो की इकाई को Output unit कहते है जिसे विभिन्न devices की सहायता से प्राप्त किया जा सकता है! जिन device से आपको Result मिलता है! वे सभी output devices कहलाती है! भिन्न-भिन्न जरुरतो को पूरा करने के लिए अलग-अलग output device का प्रयोग किया जाता है!Monitor, speaker, printer, Modem आदि सभी output device होती है!

Share this

0 Comment to "Components of Computer part 1"

Post a Comment